Tag: Indua Water Treaty
भारत का बहुत बड़ा कदम, पाकिस्तान को जाने वाला पानी रोका
नई दिल्ली : पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को सख्त संदेश देने के लिए भारत एक-एक कर उसके खिलाफ कदम उठा रहा है। भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस लिया और फिर वहां से आयात होने वाली वस्तुओं पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया। भारत ने मुजफ्फराबाद बस सेवा भी बंद की है। इन सबके बीच भारत ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाया और सिंधु जल समझौते के तहत तीन नदियों रावी, सतलज और व्यास से पाकिस्तान को मिलने वाले अपने हिस्से का पानी रोकने का फैसला किया। भारत सरकार के इस फैसले के बाद यह तय माना जा रहा है कि इसका असर पाकिस्तान के कृषि क्षेत्र पर पड़ेगा।