Tag: Congress MLA
रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ाने और अधिकारी पर हमला करने के...
बड़वानी/सेंधवा। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र में डरा-धमका कर अवैध रूप से रेत का ट्रैक्टर-ट्रॉली वन विभाग के कब्जे से छुड़ा ले जाने के आरोप में सेंधवा के कांग्रेस विधायक ग्यारसी लाल रावत के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
दरअसल मामला वन विभाग के रेंजर (ranger) और बीट गार्ड (beat guard) पर हमला कर उनसे मारपीट करने का है। बता दे कि वरला पुलिस थाने में सेंधवा से कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत (Congress MLA Gyarsilal Rawat) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वरला थाना पुलिस के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी इंद्रेश अचाले की शिकायत पर बीती रात सेंधवा के कांग्रेस विधायक ग्यारसी लाल रावत और एक अन्य मुकेश डाबर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अलावा वन अधिनियम 268 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में वरला पुलिस का कहना है कि वह रेंजर और बद्री लाल डोले द्वारा अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्रॉली में भरते देखा गया था। इस पर वन विभाग के रेंजर ने ट्रॉली को जप्त कर लिया था।
मध्य प्रदेश विधानसभा में फर्जीवाड़ा: कांग्रेस MLA के फर्जी साइन से...
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा (Assembly) में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. कांग्रेस विधायक (Congress MLA) का फर्जी साइन कर प्रश्न लगाया गया. इस मामले...