Tag: 7-important-things-of-the-press-conference-of-rbi-governor-shaktikanta-das
भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर ने आज किए 7 अहम फैसले, छोटे...
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को यानी की आज Covid महामारी से लड़ने का बूस्टर दिया है। शक्तिकांत दास न सिर्फ कोरोना की दवाई और वैक्सीन के इंतजाम के लिए फंड देने की बात कही, बल्कि Loan न भर पा रहे लोगों को Restructuring 2.0 की संजीवनी दी, यानि उन्हें अब दोबारा Loan restructure कराने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही RBI ने KYC अपडेट कराने का समय बढ़ा दिया है।