Tag: सरस्वती पूजा रोकने वाले अब गौत्र बताते घूम रहे : डाँ नरोत्तम मिश्रा
परिवर्तन की आँधी देख,सरस्वती पूजा रोकने वाले अब गौत्र बताते घूम...
भोपाल/असानसोल : मध्य प्रदेश के गृहमंत्री व 57 विधानसभा सीटो के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भाजपा बंगाल में जो परिवर्तन लाना चाहती थी वह अब सामने दिखने लगा है। सरस्वती पूजा को रोकने और कोर्ट के आदेश से पूजा करवाने लोग अब अपने को हिन्दू साबित करने के लिए गौत्र बताते घूम रहे है।