Tag: प्राचार्य एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. हरप्रीत रंधावा
”विश्व पृथ्वी दिवस” के अवसर पर” वेबिनार का आयोजन
''एक भारत श्रेष्ट भारत'' के अंतर्गत ''विश्व पृथ्वी दिवस'' के अवसर पर ''पृथ्वी के अस्तित्व को बचाने के उपाय'' विषय पर महाविद्यालय में वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. हरप्रीत रंधावा ने बताया की विश्व पृथ्वी दिवस की थीम ''रिस्टोर आवर अर्थ'' का महत्व कोविड-19 काल मे बहुत बढ़ गया है क्योकि हमने प्रकृति एवं पर्यावरण को इतना नजर अंदाज किया है की कोरोना वायरस चमगादडों से मनुष्यों में फेल गया जो कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था एवं मानव समाज को विनाश की कगार पर ले आया है।