Tag: जनता और किसानों को भड़काने की ओछी राजनीति में लगी नेता पुत्रों की ‘फौज’
अभिव्यक्ति: जनता और किसानों को भड़काने की ओछी राजनीति में लगी...
लखनऊ, अजय कुमार : चंद राजनैतिक दलों के नेताओं और कुछ किसान नेताओं की हठधर्मी और जुगलबंदी ने देश और मोदी सरकार के लिए संकट खड़ा कर दिया है।महामारी के इस दौर में भी यह लोग अपनी जहरीली जुबान बंद रखने को तैयार नहीं है। महामारी के इस दौर में जब इन नेताओं को देश की जनता में विश्वास पैदा करने के लिए काम करना चाहिए था,तब यह जनता को बरगलाने और भड़काने में लगा है। झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं।