Tag: कांग्रेस के हवाई नेता हवा में ही करते है बातें: डॉ. नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के हवाई नेता हवा में ही करते है बातें: डॉ....
भोपाल।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल मे घर मे बैठकर राजनीति कर रहे कमलनाथ , उनके पुत्र सांसद नकुल नाथ सहित कांग्रेस के अन्य नेता हवा बाज़ नेता हो गए है और हवा-हवाई बाते कर लोगो मे भ्रमित कर रहे है। पन्ना जिले की रुंझ नदी में कोरोना पीड़ितों के शव मिलने की मीडिया रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार की आलोचना शुरू करने से पहले वास्तविकता तो जान लेना था। गंभीर आरोप लगाने से पहले कामलनाथ खुद वहां जाते नही तो अपने बेटे को ही भेज देते।