Tag: इटारसी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने...
होशंगाबाद: कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह के साथ बुधवार को जिला अस्पताल होशंगाबाद पहुंचकर यहां 750 एलपीएम और 1000 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन निर्माण की मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। साथ ही इटारसी अस्पताल में 570 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां इटारसी अस्पताल के प्रगतिरत नवीन भवन, कोविड आईसीयू वार्ड, ऑपरेशन वार्ड आदि वार्डो में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया और कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत अस्पताल में समुचित व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश अस्पताल अधीक्षक को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से सीधे चर्चा कर उनका स्वास्थ्य जाना और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।