Home COVID-19 COVID-19 ने ली पंजाब के एक ACP की जान, ‘प्लाज्मा थेरेपी’ से...

COVID-19 ने ली पंजाब के एक ACP की जान, ‘प्लाज्मा थेरेपी’ से पहले ही तोड़ा दम

179
0
Demo Pic

कोरोना संक्रमण से पंजाब में 16वीं मौत हो गई है। महामारी से पीड़ित लुधियाना के एसीपी नॉर्थ ने शनिवार को दम तोड़ दिया। मृतक एसीपी डीएमसी लुधियाना में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे। उनकी प्लाज्मा थेरेपी करने की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही इन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि एसीपी को मंडी में ड्यूटी के दौरान संक्रमण हुआ था। 13 अप्रैल को हालत खराब होने पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लुधियाना जिले के जनसंपर्क ऑफिस ने जानकारी देते हुए बताया, ‘लुधियाना के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) अनिल कोहली की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। वह यहां एसपीएस हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था।’ पंजाब में कोरोना से यह 16वीं मौत हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि संक्रमित एसीपी के ‘प्लाज्मा ट्रीटमेंट’ का अनुमति मिली थी। सरकाद द्वारा कोविड-19 के मरीजों का ‘प्लाजमा ट्रीटमेंट’ करने के फैसले के बाद लुधियाना के हॉस्पिटल में एसीपी का इस विधि से इलाज किया जाना था।

 

आपको बता दें, लुधियाना में शुक्रवार को कोरोना के चार संक्रमित मामले सामने आए। चारों संक्रमित एसीपी नॉर्थ के संपर्क में हैं। इसमें एसीपी की पत्नी, थाना जोधेवाल प्रभारी, एक कांस्टेबल और जिला मंडी अधिकारी शामिल हैं। नए केस सामने आने के बाद जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16 हो गई है। जिला मंडी अधिकारी कुछ दिन पहले जिले में सब्जी मंडी में भीड़ को लेकर हुए विवाद के दौरान संक्रमित एसीपी के संपर्क में आई थी।

पंजाब में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 216 हो गई है जबकि राज्य में कोरोना वायरस के कारण 15 मौतें हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना वायरस के साथ पीड़ित मरीज़ों के शुक्रवार तक 17 नए मामले सामने आए थे। पंजाब में अब तक कुल 5988 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 216 कोरोना वायरस के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है, जबकि 5113 के नतीजे नेगेटिव आए हैं जबकि 664 सैंपलों की रिपोर्ट अभी पैंडिंग है।