गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में बीएसपी के समर्थन से कांग्रेस की सरकार बनी है, फिर भी मायावती कांग्रेस पर हमला बोलने से नहीं चूकतीं. उन्होंने गोहत्या के आरोपियों को रासुका के तहत की गई कार्रवाई को निंदनीय बताते हुए पूर्ववर्ती सरकार की तर्ज पर काम करने का आरोप लगाया है.
साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘UP में बीजेपी सरकार ने AMU विश्वविद्यालय के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया. उन्होंने लिखा है कि दोनों की मामले सरकारी आतंक हैं और अति-निंदनीय हैं लोग फैसला करें कि दोनों सरकारों में क्या अन्तर है’?
कांग्रेस की MP सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी की तरह गोहत्या के शक में मुसलमानों पर रासुका के तहत् बर्बर कार्रवाई की। अब UP बीजेपी सरकार ने AMU के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। दोनों सरकारी आतंक है व अति-निन्दनीय। लोग फैसला करे कि दोनों सरकारों में क्या अन्तर है?
— Mayawati (@Mayawati) February 14, 2019
इससे पहले बुधवार को मायावती ने कहा कि संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन आई राफेल विमान सौदे पर कैग की रिपोर्ट जनता की नजर में आधी-अधूरी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘राफेल विमान सौदे पर बहु-प्रतीक्षित सीएजी रिपोर्ट जनता की नजर में आधी अधूरी. यह न तो सम्पूर्ण और न ही पूरी तरह से सही. भाजपा सरकार में क्यों संवैधानिक संस्थाएं अपना काम पूरी ईमानदारी से नहीं कर पा रही हैं? देश चिन्तित है.’