Home Guna BJP के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष प्रभात झा के इस बयान...

BJP के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष प्रभात झा के इस बयान से मची खलबली! पढ़िए इस खबर में

33
0

बाद में प्रभात झा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने गुना के युवाओं में जोश भरने के लिए पीएम मोदी को उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि मंच पर कही बात अलग होती है.

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की गुना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

दरअसल, गुना में प्रभात झा भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को गुना से लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया. इसके बाद तो सभी नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे को देखने लगे. खास बात यह कि इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंच पर ही मौजूद थे.

हालांकि, बाद में प्रभात झा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने गुना के युवाओं में जोश भरने के लिए पीएम मोदी को उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि मंच पर कही बात अलग होती है. इस पर छोटी मोटी राजनीतिक चर्चा ना करें. बता दें कि प्रभात झा अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं.