जबलपुर. मध्य प्रदेश न्यायाधीश संघ का अधिवेशन पुलवामा हमले के शहीद अश्विनी कुमार को श्रद्धाजंलि देने के बाद शुरू हुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधि मंत्री पीसी शर्मा और हाई कोर्ट, जिला अदालतों के न्यायाधीश इसमें शामिल हुए।
अधिवेशन में न्यायिक मामलों पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही शासन और न्यायपालिका के बीच समन्वय के साथ ही साथ न्यायिक अधिकारियों की समस्याओं और कल्याण योजनाओं पर चर्चा हुई। कार्यक्रम रामपुर स्थित तरंग प्रेक्षागृह में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ।
आयोजन में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एसके सेठ, प्रशासनिक जज एचजी रमेश, जस्टिस आरएस झा सहित हाईकोर्ट के अन्य जज भी शामिल हुए। इसमें सभी जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व जिला रजिस्ट्रार सहित अन्य न्यायाधीशों को अधिवेशन में बुलाया गया।
ये अधिवेशन हर दो साल में आयोजित किया जाता है। इसमें नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। साथ ही वर्तमान अध्यक्ष अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाएंगे। वे वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा न्यायिक अधिकारी हित में किए गए कार्यों का ब्यौरा भी पेश करेंगे।