उज्जैन: शनिवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा के.डी. गेट, पत्ति बाजार, ढाबा रोड, इंदौर गेट, चामुंडा माता, माधव नगर अस्पताल आदि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था, जलभराव क्षेत्रों एवं सुलभ जन सुविधा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान के. डी. गेट, दानीगेट, ढाबा रोड में क्षेत्रीय रहवासियों से जलभराव क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए उक्त समस्या का समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कॉलोनियों के नालो एवं चेंबरो की निरंतर सफाई की जाए, साथ ही ऐसी व्यवस्थाएं करे जिससे कालोनियों के नालों एवं चैंबरो का पानी एक जगह इकट्ठा ना होकर बड़े नालों के माध्यम से निकासी हो जाए।
ऐसे निचले इलाके जहां जल भराव की समस्या होती है वहां समतलियकरण किया जाए, जिससे वर्षा के दौरान जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो। क्षेत्र के रहवासियों से सफाई व्यवस्था की चर्चा करते हुए कचरा गाड़ी के समय की जानकारी लेते हुए, गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखने एवं कचरा खुले में ना फेंकने की समझाइश दी गई। साथ ही इंदौर गेट, चामुंडा माता एवं माधव नगर अस्पताल पर संचालित सुलभ जन सुविधा केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। सुलभ शौचालय की व्यवस्था बेहतर नहीं पाए जाने पर सुलभ एजेंसी पर जुर्माना लगाए जाने हेतु निर्देशित करते हुए कहां कि सुलभ की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त किया जाए यदि पुनः निरीक्षण के दौरान व्यवस्था संतोषप्रद नहीं पाई जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, श्री भविष्य खोब्रागड़े, स्वास्थ्य अधिकारी श्री धीरज मेना उपस्थित रहे।