Home Goverment MP: अब एप से सूची देखकर तय कर सकेंगे जज, कल किस...

MP: अब एप से सूची देखकर तय कर सकेंगे जज, कल किस मामले में पहले करें सुनवाई

47
0

ग्वालियर। जिला से लेकर तालुका स्तर तक सभी कोर्ट में जजों के लिए जस्ट-आईएस (इंफॉर्मेशन सिस्टम) मोबाइल एप तैयार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ई-कमेटी के तत्वावधान में तैयार किए गए एप का मुख्य उद्देश्य जजों के काम को व्यवस्थित करना है। ताकि स्मार्ट वर्किंग के जरिए एक दिन में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों की सुनवाई हो सके। इससे लंबित प्रकरणों की संख्या में काफी कमी आएगी।

 

रजिस्ट्रार (आईटी) कुलदीप सिंह कुशवाह ने बताया कि पिछले छह माह से इस एप का उपयोग देशभर के विभिन्न कोर्ट में पदस्थ जज कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ई-कमेटी (प्रोजेक्ट एंड मैनेजमेंट) के सदस्य यशवंत गोस्वामी ने बताया कि इस एप के जरिए जज अगले दिन लगने वाले प्रकरणों की सूची (कॉज लिस्ट) ऑनलाइन देख सकेंगे।

 

यह होंगे फायदे 

  • केस मैनेजमेंट : यदि सुनवाई में कोई ऐसा मामला लगा है, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने समय सीमा निर्धारित की है, तो एप में इसका नोटिफिकेशन आ जाएगा।
  • कोर्ट मैनेजमेंट: केस नंबर पर क्लिक करते ही उसकी वर्तमान स्थिति पता चल जाती है। यदि किसी केस में नोटिस सर्व नहीं हुए या उसमें किसी पक्ष का जवाब नहीं आया तो मामले की सुनवाई बढ़ना तय है। ऐसे में जज पहले ही सूची तैयार कर सुनवाई से पहले ही इन केस में अगली तारीख दे देंगे।
  • रिमोट एडमिनिस्ट्रेशन : एप में जज को कैलेंडर व्यू की सुविधा मिलेगी। इससे ये पता रहेगा कि किस तारीख को कितने मामले सुनवाई के लिए लगे हैं। यदि दोनों पक्ष के वकील तारीख आगे बढ़ाना चाहते है तो जज देख सकेंगे कि जिस अगली तारीख वाले दिन कोर्ट में कितने मामले सुनवाई के लिए लगे हैं।