Home Itarsi फर्स्ट ईयर छात्र कर सकेंगे विषय परिवर्तन, बीयू ने दिया एक और...

फर्स्ट ईयर छात्र कर सकेंगे विषय परिवर्तन, बीयू ने दिया एक और मौका

58
0
Demo Pic

सोहागपुर। चालू शिक्षा सत्र में उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति के लागू होने से प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं ने अधूरी जानकारी के चलते विषयों का चयन कर लिया है। जिनके परिवर्तन के लिए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की ओर से एक और अवसर छात्र छात्राओं को प्रदान किया गया है। सोमवार को जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एनके नीखरा ने सहायक प्राध्यापकों की बैठक लेकर मेजर विषय, माइनर विषय, इलेक्टिव एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम चयन के संबंध में जानकारी दी । प्राचार्य ने बताया 8 नवंबर से 20 नवंबर तक छात्र छात्रा इलेक्टिव एवं वोकेशनल सब्जेक्ट का चयन अपने अनुसार कर सकते हैं। इसके लिए छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में उपस्थित होकर काउंसलिंग में शामिल होना होगा। महाविद्यालय द्वारा प्रथम वर्ष में प्रवेशरत नए छात्र छात्राओं को एसएमएस एवं मोबाइल से सूचना दी जा रही है। सोमवार को हुई इस बैठक में सहायक प्राध्यापक डॉ आर एस रघुवंशी, डॉक्टर जे एल पटेल, अरविंद शर्मा ,राजेश शुक्ला, ए आर कुरेशी, राजेश विश्वकर्मा, घनश्याम सिंह ठाकुर, विनय गिल्ला, विवेक दुबे, सत्यनारायण पटेल, श्रीमती पूजा पटेल , आसिया खान आदि मौजूद रहे।