इटारसी/ जबलपुर। होशंगाबाद जिले के इटारसी सबडिवीजन में पदस्थ राजस्व निरीक्षक राजकुमार पटेल (RI) के स्थानांतरण पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की प्रिंसिपल सीट द्वारा स्थगन आदेश जारी किया कर दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी ऐश्वर्य पार्थ साहू एडवोकेट ने जबलपुर से दी।
श्री साहू ने बताया कि राजकुमार पटेल राजस्व निरीक्षक का स्थानांतरण एक ही तारीख में प्रदेश सरकार और जिला सरकार द्वारा दो स्थानों पर कर दिए जाने से उत्पन्न विषम परिस्थिति,मेडिकल ग्राउंड और अभ्यावेदन पर निर्णय नहीं लेने के आधार पर मां.न्यायमूर्ति माननीय श्री प्रकाश श्रीवास्तव जी की एकल पीठ द्वारा उक्त स्थगन आदेश जारी किया है। हाई कोर्ट ने शासन को 6 सप्ताह के अंदर राजकुमार पटेल के द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन का निराकरण करने के निर्देश भी शासन को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता की सहमति से दिए हैं।
उक्त स्थानांतरण मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। जिसमें शासन की ओर से पैनल एडवोकेट अक्षय पवार ने पक्ष रखा।