इटारसी। उत्तर बंगलिया, आवाम नगर और साईंनाथ बेकरी क्षेत्र के नागरिक बिजली गुल होने की समस्या से परेशान हैं। समस्या के समाध्ाान के लिए नागरिकों ने बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंध्ाक विवेक चावरे को सौंपा। उत्तर बंगलिया की पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान ने बताया कि क्षेत्र के हालात ग्रामीण क्षेत्र जैसे हो गए हैं। बिजली ट्रिपिंग दिनभर में 10 से 15 बार हो जाती है। फाल्ट होता है तो दो से तीन घंटे में ठीक होता है। जबकि अन्य फीडर में ये समस्या नहीं है। श्रीमती चौहान का कहना है कि गुण्ावत्ताहीन उपकरण लगाने से ये स्थिति बनी है। वार्ड के नागरिक राजकुुमार बाबरिया, राकेश बाबरिया, सुरेश बाबरिया, विनोद बाबरिया, अस्र्ण मेहरा, माखनलाल बाबरिया ने बताया कि आवाम नगर फीडर को ग्रामीण क्षेत्र ध्ाौखेड़ा, लोहारिया से जोड़कर रखा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में लोड बढ़ने पर यहां पर बिजली की ट्रिपिंग होती है। दिन में 10 से 15 बार बिजली की जाने से काफी परेशानी है। इसके अलावा बड़ी समस्या ये है कि थोड़ी सी भी हवा तेज चलती है तो बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। जबकि इसी क्षेत्र में दक्षिण बंगलिया और सिटी फीडर से जुड़ा हुए क्षेत्र में बिजली सप्लाई जारी रहती है। यदि हवा तेज चलने से बिजली सप्लाई बंद किए जाने की कोई समस्या है तो सभी जगह होनी चाहिए। नागरिकों ने बताया कि जब भी बिजली का फाल्ट आता है तो इसे ठीक करने में भी दो से तीन घंटे लग जाते हैं। पूर्व पार्षद श्रीमती चौहान का कहना है कि कंपनी के उपमहाप्रबंध्ाक श्री चावरे ने समस्या का समाध्ाान करने का आश्वासन दिया है फिर भी यदि समस्या ठीक नहीं होती तो वार्ड के नागरिकों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।