Home Bhopal अपडाउनर्स के लिए फायदा; भोपाल डिवीजन से शुरू और खत्म होने...

अपडाउनर्स के लिए फायदा; भोपाल डिवीजन से शुरू और खत्म होने वाली ट्रेनों में मासिक सीज़न टिकट (MST) की सुविधा शुरू

64
0

भोपाल-रेल प्रशासन ने अप डाउन करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है।यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल डिवीजन से शुरू और खत्म होने वाली ट्रेनों में मासिक – त्रैमासिक सीजन टिकट एमएसटी की सुविधा शुरू।

इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस में इटारसी-भोपाल-इटारसी के बीच, प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस में मानिकपुर-इटारसी के बीच, रानी कमलापति-आधार ताल-रानी कमलापति इंटरसिटी में रानी कमलापति-जबलपुर-रानी कमलापति के बीच, भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस में भोपाल-दमोह-भोपाल के बीच, भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस में भोपाल-गुना-भोपाल के बीच, भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी में भोपाल-ग्वालियर-भोपाल के बीच सीजन टिकट की सुविधा शुरू की है।

भोपाल डिवीजन की 11 ट्रेनों में यह सुविधा रहेगी।यात्री एमएसटी बनवा कर कम दरों पर यात्रा कर सकेंगे।