मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव एस आर मोहंती की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है. कोर्ट में इस संबंध में याचिका दायर की गयी है. उस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती की नियुक्ति को मनोहर दयाल नाम के शख़्स ने चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में उन्होंने कहा है कि एस आर मोहंती के ख़िलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है. इसके बावजूद उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.
एस आर मोहंती 31 दिसंबर को ही मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव बनाए गए हैं. वो 1982 बैच के आईएएस अफसर हैं. शिवराज सरकार के दौरान मोहंती लूप लाइन में थे. सरकार बदलते ही इस पद के लिए उनका नाम सबसे पहले आया और वो रेस में सबसे आगे रहे. इससे पहले वो माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष थे. मोहंती आईआईएम अहमदाबाद से पास आउट हैं. वो रिन्यूवल एनर्जी के प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं.
मोहंती ने बी सिंह की जगह ली जो 31 दिसंबर को रिटायर हुए थे. सिंह को कमलनाथ सरकार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है. मुख्य सचिव आर एस मोहंती को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है. यही वजह है कि शिवराज सरकार के दौरान वो लगातार लूप लाइन में रखे गए.