[sc name=”Auto Add Google”]
सारंग ने खंडवा और शाजापुर जिले के एक-एक किसान द्वारा आत्महत्या करने की भी जानकारी मांगी थी, सचिन यादव ने अपने उत्तर में बताया कि खंडवा जिले के अस्तरिया गांव के निवासी किसान जवान सिंह (42) ने आत्महत्या की थी, उसे शराब पीने की आदत थी और पैसों को लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ था, मंत्री ने बताया कि शाजापुर जिले के सुकलिया गांव के निवासी प्रेमनारायण (65) ने गांव के एक व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ और उसके साथ गाली-गलौच करने के कारण खुदकुशी की थी.
कृषि मंत्री ने उत्तर में ये भी बताया कि प्रेमनारायण पर विभिन्न बैंकों से लगभग 1.75 लाख रुपये का कर्ज बकाया था, हालांकि उसे इस संबंध में कोई नोटिस नहीं दिया गया था.
[sc name=”Advertisement 580_432″]