सीमा कुमारी
नई दिल्ली: लंबे, घने और मजबूत बालों को पाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती है | लेकिन, आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके बाल घने और सॉफ्ट बन सकते हैं | वो है धनिए के खास ‘हेयर पैक’ धनिए (Dhaniya Hair Pack ) का यह हेयर पैक बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. धनिया सेहत के लिए तो अच्छा होता है कि साथ ही यह बालों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है |आइए जानते हैं धनिया के हेयर पैक के बारे में
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसके लिए धनिया की पत्तियों का पेस्ट बना लें. इसे बालों में अच्छी तरह से लगाएं. 20 मिनट बाद अपने बालों को साफ कर लें. हेयर वॉश के लिए आप माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें. इससे बाल तेजी से बढ़ते हैं |
यह भी पढ़ें
धनिया और एलोवेरा का हेयर पैक लगाने से बालों का झड़ना कम हो सकता है, इसके बाद धनिए के पेस्ट और एलोवेरा जेल को मिला लें | अब इस स्मूद पेस्ट को बालों में लगा लें | 20 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें | सबसे पहले अपने बालों में सिंपल पानी से बाल साफ करें, इसके बाद शैंपू का इस्तेमाल करें |
इसके लिए धनिया के पत्तों का पेस्ट बना लें. इसके बाद धनिया पेस्ट को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इसके बाद इस पेस्ट को बालों में लगाएं. 20 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें. इससे वाल घने और लंबे होते हैं |