Home Fashion | घर पर ही बनाएं असरदार ‘चंदन पैक’, एक ही बार में...

| घर पर ही बनाएं असरदार ‘चंदन पैक’, एक ही बार में दिखेगा चेहरे पर निखार

94
0

File Photo

File Photo

-सीमा कुमारी

ग्लोइंग एवं सॉफ्ट स्किन (Glowing and Soft Skin) पाने के लिए महिलाएं कई तरह की ब्यूटी प्रॉडक्ट्स (Beauty products) का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, ये ब्यूटी प्रॉडक्ट्स केमिकल्स से भरी होने के कारण सेंसिटिव स्किन (Sensitive skin) के लिए परफेक्ट (perfect) नहीं होती हैं। ऐसे में आप स्किन केयर के लिए चंदन के फेस पैक (Sandal Facepack) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस फेसपैक के इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी बहुत सी परेशानियां दूर हो जाएंगी  और चेहरे पर नेचरल ग्लो (Natural  glow) आने में मदद मिल सकती है। साथ ही प्राकृतिक होने से स्किन को किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होगा। तो आइए जानें ‘चंदन फेसपैक’ बनाने का तरीका –

सामग्री

चंदन पाउडर- 1 बड़ा चम्मच

गुलाब जल- 1 बड़ा चम्मच

कच्चा दूध- 1 बड़ा चम्मच

हल्दी पाउडर- चुटकी भर

यह भी पढ़ें

फेसपैक लगाने का तरीका

एक कटोरी में सभी चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें। तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से लगाकर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें।

इस फेसपैक के फ़ायदे

इस फेसपैक को लगाने से पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियां और झाइयां दूर होती हैं।

चेहरा एकदम फ्रेश नजर आता है।

सनटैन से झुलसी स्किन ठीक होने में मदद मिलती है।

ड्राई स्किन की परेशानी दूर हो त्वचा में नमी बरकरार रहती है।

चेहरे की रंगत निखरने के साथ त्वचा मुलायम होती है। ठंडक का अहसास भी होता है।