Home Crime फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर भारत में हो रहा ‘धंधा’, 10-10 रुपए...

फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर भारत में हो रहा ‘धंधा’, 10-10 रुपए में बिक रहे अश्लील फोटो-वीडियो

87
0

नई दिल्ली। फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। देश में इंस्टाग्राम पर कई अकाउंट ऐसे हैं, जिनके माध्यम से एक तरह से देह व्यापार किया है। इंस्टाग्राम के अकाउंट्स खंगालने पर पता चला है कि महिलाएं अपने अश्लील फोटो और वीडियो बेच रही हैं। यहां तक कि इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य अश्लील फोटो-वीडियो को भी यहां बहुत सस्ते दामों में बेचा जा रहा है।

 

भारत में इंस्टाग्राम के 120 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। यहां यह धंधा कितना फैल चुका है और लोकप्रिय हो चुका है, अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 50 रुपए में महिलाएं 30 फोटो बेच रही हैं। वीडियो कॉल्स के भी बेहद सस्ते ऑफर हैं। इतना सब हो रहा है कि सरकार को भनक तक नहीं है।

 

5 मिनट के वीडियो कॉल के 100 रुपए तो 10 मिनट के वीडियो कॉल के लिए सिर्फ 150 रुपए चार्ज किए जा रहे हैं। पेमेंट का तरीका भी ऐसा कि कोई पकड़ न पाए। इस गोरखधंधे का पूरा लेन-देन paytm के जरिए हो रहा है। रविवार के स्पेशल ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

 

इंस्टाग्राम पर #paytmgirls या #paytmgirl सर्च करने पर 14 हजार से ज्यादा पोस्ट्स नजर आती हैं। इनमें से अधिकांश की डिस्प्ले पिक्चर अश्लील है। कहीं-कहीं तो बच्चों से जुड़ी अश्लीलता भी खुलेआम परोसी जा रही है।

 

कोई लगाम नहीं

इस गंदे धंधे के बारे में इंस्टाग्राम का कहना है कि वे अपने प्लेटफॉर्म को साफ-सुधरा बनाए जाने को लेकर प्रतिबद्ध है और जब भी ऐसा कोई अकाउंट सामने आता है, उसे तत्काल बंद कर दिया जाता है। बावजूद इसके यह धंधा फलफूल रहा है। Paytm के जरिए भुगतान होता है, लेकिन दो लोगों के बीच होने वाले लेन-देन पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है।

 

फेसुबक ने रोका तो इंस्टाग्राम पर चल पड़ा धंधा

पहले इस तरह का अनैतिक काम करने वाले कुछ ग्रुप फेसबुक पर सक्रिय थे, लेकिन जब वहां कार्रवाई हुई और ब्लॉक कर दिया गया तो यह गंदगी फैलाने वालों ने इंस्टाग्राम का रुख कर लिया। ऐसे अकाउंट को पसंद करने वालों में छोटे शहरों और गांवों के यूजर्स ज्यादा हैं। यही कारण है कि इंस्टाग्राम आज भारत का तेजी से बढ़ने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है।