बड़वानी में एक दुष्कर्म पीड़ित छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. माना जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद आत्मग्लानि के चलते पीड़िता ने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में पता चला है कि जिस आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया है, वह तीन दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था.
क्या है मामला
घटना बड़वानी के जुलवानिया थाना क्षेत्र की है. जहां 12वीं की छात्रा के साथ शनिवार को तोहिब नामक युवक ने बलात्कार किया. तोहिब जुलवानिया का ही निवासी है और तीन दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तोहिब के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया था. अब खबर आई है कि पीड़िता ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पीड़िता द्वारा एक सुसाइड नोट छोड़ने की बात भी सामने आई है.
राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पदम सिंह बघेल ने बताया दुष्कर्म पीड़िता 19 वर्षीय कक्षा बारहवीं की छात्रा ने आज अपरान्ह अपने घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. घटना के समय छात्रा के पिता उसकी नर्स मां को लेने गए थे और मात्र आधे घंटे के दौरान उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला.
पुलिस का कहना है कि आत्मग्लानि के चलते युवती ने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच में जुटी है.